बिलासपुर ।आर्यन फ़िल्म्स के बैनर तले बनने जा रही शॉर्ट मूवी एक अंजाना सफ़र का शुभारंभ बिलासपुर के एएसपी ट्रैफ़िक रामगोपाल करियारे ने किया। मुहूर्त कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े कलाकार एवं तकनीकी दल मौजूद रहे।

फिल्म का निर्देशन एम.आर. रामा नंद तिवारी कर रहे हैं जबकि छायांकन डीओपी की ज़िम्मेदारी जितेन्द्र सिदार निभा रहे हैं।
पोस्टर जारी करते वक़्त बताया गया कि यह फ़िल्म एक अनजानी यात्रा के माध्यम से दो दिलों के जुड़ने की खूबसूरत कहानी प्रस्तुत करेगी। पोस्टर में एक शांत प्राकृतिक वातावरण में एक जोड़े को साथ बैठे दिखाया गया है, जो फिल्म के रोमांटिक और भावनात्मक अंदाज़ की झलक देता है।

मुख्य कलाकारों में विवेक चंद्रा और कृष्णी तिवारी रवि शुक्ला डॉ. सुनंदा मरावी निवेदिता सरकार और नरेंद्र चंदेल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे।

फिल्म के निर्माताओं के अनुसार एक अंजाना सफर जल्द ही दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी। पोस्टर लॉन्च होते ही लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
प्रधान संपादक





