मंडल ने हॉस्टल को भेंट की ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन
बिलासपुर। बाल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल बिलासपुर द्वारा सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए सरकंडा स्थित ‘सत्य साईं हेल्प वे’ निवेदिता हॉस्टल में रह रहीं 45 श्रवण-बाधित बालिकाओं के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन के नेतृत्व में उपाध्यक्षा गण व सदस्याओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं द्वारा स्वयं निर्मित गुलाब के फूलों से अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं महात्मा गांधी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर श्रीमती दुहन ने बालिकाओं के साथ मिलकर केक काटा। इसके बाद बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक सराहा। उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया।

इस अवसर पर श्रद्धा महिला मंडल ने हॉस्टल की दैनिक उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए एक फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन भेंट की। साथ ही सभी 45 बालिकाओं को टी-शर्ट भी वितरित की गईं। बालिकाओं के लिए विशेष लंच की व्यवस्था की गई, जिसका उन्होंने आनंदपूर्वक सेवन किया।

कार्यक्रम के समापन पर बालिकाओं ने सांकेतिक भाषा में श्रद्धा महिला मंडल के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उनकी मासूम मुस्कान और उत्साहपूर्ण सहभागिता ने सभी को भावविभोर कर दिया।श्रद्धा महिला मंडल का यह प्रयास समाज में संवेदनशीलता, सेवा और सहयोग की भावना को सशक्त करने वाला उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
प्रधान संपादक





