Explore

Search

October 17, 2025 3:56 am

मां डिडनेश्वरी के आंगन में आयुर्वेद का लाभ, 546 ग्रामीणों ने उठाया फायदा

बिलासपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर मल्हार स्थित माता डिंडेश्वरीं मंदिर प्रांगण में आयुष विभाग की ओर से विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाने और ग्रामीणों को उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पूरे दिन चले इस शिविर में कुल 546 मरीजों की जांच कर उन्हें औषधियां उपलब्ध कराई गईं।

शिविर का शुभारंभ माता डिंडेश्वरीं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर प्रभारी डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि लोगों को ज्वर, श्वास, कास, अरुचि, वात व्याधि और स्त्री रोग जैसी समस्याओं का उपचार उपलब्ध कराया गया।

साथ ही चिकित्सकों ने मरीजों को जीवनशैली में सुधार और आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार के लाभ के बारे में भी जानकारी दी। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चला। इसमें मस्तूरी विकासखंड सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। चिकित्सकों में डॉ. अमित पाल जुनेजा, डॉ. गणेशी पात्रे, डॉ. गरिमा पटेल, डॉ. नीरज मिश्रा, डॉ. पूजा पाटले, डॉ. निशांत कौशिक और डॉ. आरती गायकवाड़ शामिल रहे। वहीं होम्योपैथिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसके लिए डॉ. पंकज पटेल और डॉ. सत्येंद्र ने मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दीं। शिविर को सफल बनाने में आयुष विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अमरकंठ, तोत राम लहरे, विषकांति लहरे समेत अन्य स्टाफ लगातार व्यवस्था में जुटे रहे। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. यशपाल ध्रुव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मरीजों को परामर्श के साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी मिली।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS