Explore

Search

October 15, 2025 11:30 pm

फर्जी बैंक खातों पर प्रहार, 1.62 करोड़ रुपए की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा-तीन आरोपी गिरफ्तार एसपी ने किया खुलासा

जांजगीर-चांपा।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में उपयोग किए गए फर्जी बैंक खातों मनी म्यूल अकाउंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जांच में एक करोड़ 62 लाख रुपए से अधिक का अवैध वित्तीय लेन-देन सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने कहा आईजी रेंज के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईजी रेंज संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन और निगरानी में की गई। आईजी स्तर से जिले को साइबर अपराध एवं मनी म्यूल खातों पर कठोर कार्रवाई करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि साइबर टीम और थाना चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 100 से अधिक संदिग्ध बैंक खातों की पहचान की गई है। शुरुआती  जांच में आईसीआईसीआई बैंक चांपा शाखा के खाते से लगभग 1,62,67,142 रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया।

एसपी विजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज कुमार खूंटे बलराम यादव उर्फ बल्लू और हरीश यादव सभी जिला सक्ति निवासी के रूप में की गई है। इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

साइबर अपराधी ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें मनी म्यूल अकाउंट कहा जाता है। खाते उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति भी कानूनन अपराधी माने जाते हैं।

एसपी विजय पांडेय ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों को किसी भी व्यक्ति को उपयोग करने के लिए न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत बैंक अथवा पुलिस को दें।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. आनंद सिंह, माखन साहू, शहबाज खान, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा थाना चाम्पा से उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सउनि. ज्ञान प्रकाश खाखा का सराहनीय योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS