Explore

Search

October 16, 2025 2:28 am

तीज मनाने जा रही महिला के बैग से ढाई लाख के जेवर चोरी

बिलासपुर। तीज त्योहार मनाने के लिए मायके से रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली महिला के बैग से ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर अज्ञात चोरों ने उड़ा दिए। महिला अपने परिजनों के साथ बस से जलसो जा रही थी। भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने बैग से पर्स पार कर दिया। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है।


कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी निवासी दुर्गा वर्मा (26) गृहणी हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त की शाम वह अपने मायके गनियारी से मौसी-मौसा के घर ग्राम जलसो जाने निकली थी। नेहरू चौक बिलासपुर पहुंचकर उसने अपनी बहन सोनाली वर्मा से मुलाकात की और फिर बुआ संदीपा वर्मा, ज्योति वर्मा व दामिनी वर्मा के साथ जलसो के लिए बस का इंतजार करने लगी। शाम करीब 5.30 बजे सभी लोग बस में सवार हो गए। बस में भीड़ होने से दुर्गा सीट के पास खड़ी रही। उसने अपने हैंडबैग में रखे एक छोटे पर्स में सोने का हार, झुमका और चांदी का करधन रखा था, जिनकी कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है। सफर के दौरान उसे बैग का वजन हल्का लगने पर शक हुआ। जब उसने बैग खोला तो भीतर रखा पर्स गायब मिला। घबराकर उसने तुरंत अपनी बहन और बुआ को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने कंडक्टर से बस रुकवाने के लिए कहा। लेकिन भीड़ ज्यादा होने से उसने यात्रियों को खुद चेक करने की बात कह दी। कुछ यात्रियों ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी मिल सकती है। इसके बाद दुर्गा और उसके परिजन वापस नेहरू चौक आए और तलाश की, लेकिन पर्स का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद दुर्गा सिविल लाइन थाने पहुंची और अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS