बिलासपुर। रामसेतू चौक के पास रविवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ड्राइवर ने पांच घटनाओं को अंजाम दिया। पहले बाइक सवार फुटबॉल प्लेयर और उसकी परिचित को टक्कर मारी, फिर रोकने की कोशिश पर प्लेयर को कुचल दिया। इसके बाद आरोपी ने शहर में पांच से अधिक जगह लोगों को टक्कर मारते हुए वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने स्कार्पियो जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि रामसेतू चौक के पास स्कार्पियो ड्राइवर ने बाइक सवार छात्र व फुटबॉल प्लेयर एरिक जाय कुजूर और उसकी परिचित युवती को टक्कर मारी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। एरिक ने किसी तरह उठकर स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद सिम्स कर्मचारी दिनेश निर्मलकर ने एरिक और युवती को अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस को सूचना दी। इसी बीच, स्कार्पियो ड्राइवर तेज रफ्तार में सदर बाजार की ओर भागा और रास्ते में देवकीनंदन चौक, संतोष भुवन समेत कई स्थानों पर लोगों को टक्कर मारी। व्यंकटेश मंदिर के पास वाहन छोड़कर आरोपी फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी दिनेश निर्मलकर के मुताबिक, पहले टक्कर के बाद स्कार्पियो की रफ्तार थोड़ी कम हुई थी, लेकिन जैसे ही एरिक ने वाहन रोकने की बात कही, चालक ने जानबूझकर उसे कुचल दिया और फिर रफ्तार बढ़ा दी। घटना के बाद से राहगीरों में दहशत फैल गई। कोतवाली और सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज किया जा रहा है। पुलिस वाहन मालिक की पहचान कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

प्रधान संपादक




