Explore

Search

August 9, 2025 1:52 am

सड़क पर जन्मदिन का जश्न, 10 युवक गिरफ्तार, कान पकड़कर मांगी माफी

बिलासपुर। सकरी पुलिस ने मुख्य सड़क पर हंगामा कर जन्मदिन मनाने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना सात अगस्त की रात करीब 9:30 बजे उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने की है। यहां कुछ युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल सड़क के बीच खड़ी कर उसके ऊपर केक रखकर जन्मदिन मनाया और वीडियो बनाया। इस दौरान सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि हंगामा और सड़क जाम करने की सूचना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी युवकों को थाने लाया । साथ ही जन्मदिन पार्टी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई। जांच के बाद 10 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया। साथ ही उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई। पुलिस पूछताछ के दौरान युवकों ने कान पकड़कर माफी भी मांगी।

हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सख्ती
हाल ही में शहर में सड़क पर जश्न व रील बनाने की घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले रसूखदार परिवार से जुड़े युवकों ने हाईवे पर वाहनों का काफिला खड़ा कर रील बनाई थी, जबकि अभिनेता संजय दत्त के जन्मदिन पर भीड़ ने सड़क जाम कर दी थी, जिसमें एंबुलेंस फंस गई थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा। हाई कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए सड़क जाम और इस तरह के सार्वजनिक अवरोध के मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस ने सड़क पर जन्मदिन मनाने और वीडियो बनाने वाले युवकों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों में और भी सख्ती बरती जाएगी।
इनके खिलाफ की गई कार्रवाई
रवि चतुर्वेदी (20), निवासी सतनाम नगर, अमेरी

ऋतिक सोनी (22), निवासी आनंद नगर, उसलापुर
गोविंद रजक (19), निवासी उसलापुर

निखिल पटेल (19), निवासी साई नगर, उसलापुर
प्रशांत भारती (19), निवासी साई नगर, उसलापुर

ओंकार लहरे (20), निवासी बगीचापारा, अमेरी
विक्रांत लहरे (19), निवासी डीहपारा, अमेरी

समीर नवरंग (25), निवासी आनंद नगर, उसलापुर
असकरण दास कुर्रे (20), निवासी बगीचापारा, अमेरी

विशाल लहरे (20), निवासी बगीचापारा, अमेरी

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS