Explore

Search

October 17, 2025 2:12 am

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल हाफ योजना फिर से लागू करने किया प्रदर्शन

जांजगीर।बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त किए जाने के विरोध में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाहिर  किया।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने तथा लगातार बढ़ रही बिजली दरों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांजगीर स्थित बिजली कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी निर्णय लेने का आरोप लगाया और बिजली बिलों को जलाकर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार एवं जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का यह तुगलकी फैसला आम जनता के हितों के खिलाफ है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग प्रभावित हो रहे हैं।

प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ. परस शर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदीप यादव जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष महारथी बघेल महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बिजली दरों को घटाने और 400 यूनिट तक बिल हाफ योजना को पुनः लागू करने की मांग की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS