Explore

Search

January 26, 2026 6:58 pm

सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मवेशी तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन सहित 17 मवेशी जप्त

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले की सीपत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झलमला मेन रोड के पास नाकेबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 17 नग मवेशियों को अवैध रूप से एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी में थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम भारत यादव पिता रामफल यादव और सुरेंद्र यादव पिता परमेश्वर यादव हैं जो चिल्हाटी चौकी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर के निवासी हैं।

इस मामले में पुलिस ने वाहन स्वराज माजदा क्रमांक CG 10 W 8939 17 जप्त करते हुए एक 17 नग गाय बछड़ा बैल बरामद किया है जिसकी अनुमानित मूल्य 10 लाख 67 हज़ार रुपए बताई जा रही है ।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि का थाना सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला के पास एक संदिग्ध वाहन की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को सूचना दी। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल शहर एवं नगर सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।

पुलिस ने स्वराज माजदा वाहन में भरकर ले जाए जा रहे 17 मवेशियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(ड) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

न्यायिक कार्यवाही

दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। बरामद मवेशियों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के पश्चात उन्हें माँ भुवनेश्वरी गौशाला ग्राम गतौरा में सुरक्षा के लिए सुपुर्द किया गया है।

इस कार्रवाई में  सीपत पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ सराहनीय रही है जिससे पशु तस्करी की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सका।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS