Explore

Search

July 7, 2025 4:15 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

नशीली दवा बेचने वाली महिला गिरफ्तार, पति फरार

बिलासपुर। मरीमाई कब्रिस्तान के पास रहने वाली महिला को पुड़िया में गांजा और नशीली दवाओं की बिक्री करते पकड़ा गया है। लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से महिला पर नजर रखी। मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने पति के साथ नशीली कफ सिरप लेकर उसलापुर स्टेशन के पास मौजूद है। इस पर सिविल लाइन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर महिला को पकड़ लिया। इस दौरान उसका पति श्याम श्रीवास भागने में सफल हो गया।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मरीमाई कब्रिस्तान के पास रहने वाली महिला लंबे समय से पुड़िया में गांजा बेच रही थी। पुलिस की टीम उस पर लगातार नजर रखे हुए थी। इसी बीच सूचना मिली कि महिला गुरुवार को उसलापुर स्टेशन के पास नशीली दवाओं को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने महिला के पास से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त की है। सरोज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे थाने लाया गया है। वहीं, उसके पति की तलाश की जा रही है। सीएसपी ने बताया कि सरोज लंबे समय से गांजा बेचने के धंधे में लिप्त थी। वह काफी शातिर है और पुलिस की भनक लगते ही माल छिपा देती थी। अब वह नशीली दवाओं की तस्करी में भी शामिल हो गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह पति के साथ मिलकर यह कारोबार चला रही थी।

अब नशेड़ियों तक पहुंचने वालों पर कार्रवाई

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि अब तक पुलिस ने गांजा व नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों पर ही कार्रवाई की थी, लेकिन अब नशेड़ियों तक सामान पहुंचाने वाले छोटे सप्लायरों पर भी फोकस किया जाएगा। यह वर्ग नशे के कारोबारियों की अहम कड़ी है, जिसे तोड़ने की दिशा में अभियान शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS