Explore

Search

September 9, 2025 7:40 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

समझौते के लिए धर्म परिवर्तन करने दबाव, इंजीनियर ने की थाने में शिकायत

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के बोदरी निवासी इंजीनियर मयंक पांडेय और उनकी पत्नी रंजना पांडेय के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। पत्नी की शिकायत पर मध्यप्रदेश पुलिस ने मयंक और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। इसी मामले में समझौते के लिए जब मयंक न्यायालय में पत्नी से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रख दी। इससे परेशान होकर मयंक ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने शून्य में अपराध पंजीबद्ध कर जांच के लिए मामला अनुपपुर जिला पुलिस को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय मयंक पांडेय गोल्डन पार्क कॉलोनी, बोदरी में रहते हैं और पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी शादी वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के आमाडांड निवासी रंजना पांडेय से हुई थी। कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच मतभेद होने लगे और रंजना अपने मायके चली गई। इस दौरान उसने अनुपपुर के महिला थाने में मयंक और उनके परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया।
मयंक ने बताया कि 10 मार्च को न्यायालय में पेशी के दौरान उन्होंने पत्नी से आपसी समझौते की बात कही। लेकिन पत्नी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अब ईसाई धर्म अपना चुकी है और समझौता तभी संभव है जब मयंक भी धर्म परिवर्तन कर लें। उसने यह भी बताया कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कुम्हारी में स्थित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल के माध्यम से उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है।
मयंक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने न केवल उन्हें धर्म बदलने को कहा बल्कि इस प्रक्रिया के लिए आर्थिक प्रलोभन भी दिया। उसने मयंक से कहा कि धर्म परिवर्तन करने पर उसे 50 हजार रुपये और अच्छी नौकरी मिलेगी। साथ ही अगर वह अन्य लोगों का भी धर्म परिवर्तन कराता है तो हर व्यक्ति के पीछे 20 हजार रुपये अलग से मिलेंगे। इतना ही नहीं, उसने प्रिंसिपल से मिलने की बात भी कही।

इंजीनियर मयंक इस प्रस्ताव से आहत होकर वापस लौटे और परिजनों से चर्चा के बाद चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई। चूंकि घटना मध्यप्रदेश की है, इसलिए पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर केस डायरी अनुपपुर जिले की पुलिस को जांच हेतु भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS