Explore

Search

December 7, 2025 2:47 pm

उधारी में दिए पैसे मांगे तो आटो ड्राइवर की कर दी पिटाई, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

बिलासपुर। उधारी में दिए गए रुपये मांगना एक ऑटो ड्राइवर को महंगा पड़ गया। आरोप है कि रुपये लौटाने से इनकार करने वाले व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ मिलकर ड्राइवर के घर पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी। घटना कोटा थाना क्षेत्र के भाड़म गांव की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भाड़म निवासी जगेश राम सिंगौर ऑटो ड्राइवर हैं। उन्होंने गांव के ही राजेंद्र साहू को घरेलू जरूरतों के लिए 19 हजार रुपये उधार दिए थे। कई दिनों से रुपये नहीं मिलने पर शुक्रवार को जगेश राम ने राजेंद्र से उधारी वापस मांगी। इस पर राजेंद्र ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। दोनों के बीच इस दौरान तीखी बहस भी हुई। मामला तूल पकड़ता देख दोनों अपने-अपने घर चले गए।
लेकिन रात करीब नौ बजे राजेंद्र अपने बेटे आर्यन के साथ जगेश राम के घर पहुंच गया। पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने मिलकर पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले से घर में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर ऑटो ड्राइवर की पत्नी और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया।
मारपीट में घायल जगेश राम ने तुरंत कोटा थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र साहू और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS