Explore

Search

December 7, 2025 2:35 pm

किराने की आड़ में बेच रहा था शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार


जशपुर छत्तीसगढ़ ।पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए फरसाबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुटगांव में किराने की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेच रहे पंकज कुमार (43) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 24 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त की गई है।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंकज कुमार अपने घर में बनी किराने की दुकान की आड़ में अंग्रेजी और देशी महुआ शराब बेच रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने तीन मई को रेड की कार्रवाई की।

रेड के दौरान पंकज कुमार के घर के आंगन में बोरी से ढंककर छिपाया गया एक कार्टून बरामद हुआ, जिसमें झारखंड राज्य की 18 बोतल रॉयल व्हिस्की व 10 बोतल गॉड फादर बियर मिली। इसके अतिरिक्त एक सफेद प्लास्टिक की जरकिन में सात लीटर महुआ शराब भी बरामद की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक भगत, सहायक उपनिरीक्षक शांतिएल टोप्पो, महिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंह, आरक्षक राजकुमार भगत और सैनिक शिव नंदन पैंकरा की अहम भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है और शराब माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS