Explore

Search

December 7, 2025 10:03 pm

अंधड़ बारिश से अंधेरा ,राहत कार्य में सड़कों पर उतरे विधायक सुशांत

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।अंधड़ बारिश में रहवासियों को फौरी राहत देने के लिहाज से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने खुद मौके पर उतर कर कमान सँभाली ।स्थानीय पार्षदों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पहुंचे बेलतरा विधायक ने निगम और बिजली विभाग को तलब कर लोगो को राहत देने के कार्य में स्वयं जुटे रहे। शाम को आई तेज हवा और बारिश ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया।


तूफान की वजह से जगह जगह पेड़ की टहनियां टूट कर बिजली के खंभों और तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके चलते लंबे समय तक बिजली व्यवस्था और आवागमन बाधित रहा ऐसे में विधायक सुशांत शुक्ला ने स्वत संज्ञान लेते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर बिजली और आवा गमन की व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए विधायक शुक्ला ने राज किशोर नगर लिंगियाडीह वसंत विहार एरिया सोनगंगा कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न वार्डों में स्वयं पहुंचकर मौके का मुआयना किया देर रात आसपास के कुछ इलाक़ों में बिजली आपूर्ति बहाल कर ली गई ।


मौके पर राहत कार्य करते विधायक को देख कर आसपास के लोग भी काफी उत्साहित नजर आए और वे लोगों भी विधायक के साथ राहत कार्य लग गए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS