Explore

Search

January 26, 2026 11:42 pm

कोटा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को डाक बंगला के पास शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर चंद्रमोहन साहू (28) को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक गोलमोल जवाब देने लगा। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने शराब छुपाकर रखने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 52 पाव अंग्रेजी शराब और 48 पाव देसी शराब जब्त की। जब्त शराब की कुल मात्रा लगभग 18 लीटर आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और गुपचुप तरीके से शराब बेच रहा था। इसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इसी तरह की कार्रवाई कोटा के पुरानी बस्ती क्षेत्र में भी की गई, जहां शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिल रही थी। पुलिस टीम ने दबिश देकर शिवचरण श्रीवास नामक युवक को पकड़ा। उसके पास से 18 पाव देसी शराब बरामद की गई। आरोपी को थाने लाकर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS