Explore

Search

January 27, 2026 1:22 am

किराए के मकान में मिली नर्स की लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।सिविल लाइन क्षेत्र के गंगानगर में एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स की लाश उसके किराए के मकान में संदिग्ध अवस्था में मिली है। युवती की पहचान कवर्धा जिले के कुरदुर निवासी 22 वर्षीय प्रिया मरकाम के रूप में हुई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, प्रिया मरकाम गंगानगर क्षेत्र में एक किराए के मकान में अकेले रहकर एक निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी। सोमवार की रात वह काम से लौटकर अपने कमरे में गई, लेकिन मंगलवार सुबह वह बाहर नहीं निकली। शाम तक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद रहने पर आसपास के लोगों को शंका हुई। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत सिविल लाइन पुलिस और युवती के परिजनों को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के परिजनों की उपस्थिति में दरवाजा खुलवाया। कमरे के अंदर बेड पर प्रिया की लाश पड़ी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस को किसी जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका है, हालांकि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला आत्महत्या का है या कुछ और।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल, युवती के मोबाइल फोन और कमरे की तलाशी के आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS