Explore

Search

September 9, 2025 6:48 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

बस की टक्कर से महिला की मौत, चालक मौके से फरार

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी के लिए पैदल जा रही महिला की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा काठाकोनी पुल के समीप हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सकरी क्षेत्र के ग्राम विंध्यासर निवासी लक्ष्मीनबाई वस्त्रकार (50) अपने पति शिवकुमार वस्त्रकार के साथ मजदूरी करने के लिए काठाकोनी जा रही थीं। दोनों सुबह पैदल घर से निकले थे। जैसे ही वे काठाकोनी पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही दीप ट्रेवल्स की बस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए लक्ष्मीनबाई को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक लक्ष्मीनबाई की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। हादसे के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और वाहन मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS