Explore

Search

October 23, 2025 6:01 pm

निखिल शुक्ला बने छत्तीसगढ़ जूनियर प्रशासनिक सेवा संघ के कानूनी सलाहकार

बिलासपुर छत्तीसगढ़ । प्रदेश अध्यक्ष) छ.ग. राष्ट्रीय सरकारी सेवा संघ छत्तीसगढ़ जूनियर प्रशासनिक सेवा संघ (राज्य कार्यकारी समिति) ने निखिल शुक्ला को एसोसिएशन के लिए कानूनी सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जारी पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की राज्य कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार निखिल शुक्ला संघ के कानूनी हितों का प्रतिनिधित्व करने और उनकी सुरक्षा के लिए संघ का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया जाता है।


कानूनी सलाह प्रदान करने, न्यायालयों, न्यायाधिकरणों और प्रशासनिक प्राधिकारियों के समक्ष एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने तथा आवश्यकता पड़ने पर एसोसिएशन से संबंधित सभी कानूनी मामलों को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निखिल शुक्ला को लिखे पत्र में कहा है कि एसोसिएशन को आपकी कानूनी कुशलता, ईमानदारी और पेशेवर प्रतिबद्धता पर पूरा भरोसा है, तथा विश्वास है कि आप एसोसिएशन के हितों की रक्षा और प्रतिनिधित्व पूरी लगन से करेंगे। प्रस्ताव को स्वीकार करने के संबंध में सहमति देने व आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने कहा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS