छत्तीसगढ़ ।भिलाई एनएसपीसीएल पुरैना पावर प्लांट के पी-3 टीमडी विभाग में कार्यरत सिंग इंजीनियरिंग के वर्कर पिछले 9 महीनों से समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक और मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई 2024 से सिंग इंजीनियरिंग को दो वर्षों के लिए ठेका मिला है, लेकिन इसके तहत कार्यरत मजदूरों को दो महीने में सिर्फ एक माह का वेतन दिया जा रहा है।

श्रमिकों को समय पर वेतन नही मिलने से आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कामगारो कर्ज लेने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है .प्लांट के इस रवैये से कामगार काफ़ी परेशान हैं और क़र्ज़ लेने को मजबूर हो रहा है ।

श्रमिकों ने अपनी शिकायत को एचआर डिपार्मेंट के समक्ष रखा लेकिन न ही कोई सुनवाई हुई न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला ।अब सवाल उठता है कि जब मजदूरों की बात ही नहीं सुनी जाएगी, तो उनका समाधान आखिर कौन करेगा?

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन