Explore

Search

December 7, 2025 9:12 pm

पेट्रोल पंप से मोबाइल चोरी कर भागा युवक, सीसीटीवी फुटेज से चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित सीपत रोड खमतराई चौक के एक पेट्रोल पंप से मोबाइल चोरी कर भागे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना बुधवार शाम की है, जब दो युवक पेट्रोल भरवाने के बहाने पंप पर पहुंचे और मौका देखकर मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार, विजय साहू (42) पेट्रोल पंप में ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं और सीपत चौक के पास रहते हैं। बुधवार की शाम वह पेट्रोल भरने में व्यस्त थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आए। जब विजय साहू बाइक में पेट्रोल डाल रहे थे, तभी पीछे बैठा युवक चुपके से बाइक से उतरा और पास में रखे ऑपरेटर के मोबाइल को उठा लिया। इसके बाद वह अपने साथी ओम कपाड़िया की बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकला। घटना के कुछ देर बाद जब विजय साहू ने मोबाइल तलाशा तो वह गायब था। संदेह होने पर उन्होंने तत्काल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। फुटेज में युवक को मोबाइल उठाते और भागते स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था। इसके बाद उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई और फुटेज पुलिस को सौंप दिया।सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान नूतन चौक के पास रहने वाले अतुल यादव (19) के रूप में की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर चोरी किया गया मोबाइल जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसके साथी की भी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS