Explore

Search

April 20, 2025 4:25 pm

लाठी लेकर निकलीं महिलाएं, महुआ शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के कोरबाभांवर गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिला समूह की मुहिम रंग लाने लगी है। गांव की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार की रात हाथों में लाठी लेकर शराब कारोबारियों के खिलाफ निकल पड़ीं। इस दौरान उन्होंने एक युवक को 45 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबाभांवर में लंबे समय से अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जा रही थी। इससे गांव के युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही थी, जिससे परिजन खासे परेशान थे। हालात को देखते हुए गांव की महिलाओं ने संगठित होकर शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिला समूह की ओर से पहले शराब बेचने वालों को समझाइश दी गई, लेकिन इसके बावजूद अवैध कारोबार जारी रहा।
शुक्रवार की रात महिलाएं लाठियां लेकर गांव में निकलीं और जूना शहर निवासी सूरज मरावी उर्फ सूर्या उर्फ कल्लू (27) को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया। बताया गया कि सूरज अपने पास करीब 45 लीटर महुआ शराब रखे था और बिक्री की फिराक में था। महिलाओं ने तत्काल इसकी सूचना रतनपुर थाना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शराब जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपी सूरज मरावी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। वहीं, महिला समूह की इस पहल की सराहना भी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं की हिम्मत और एकजुटता ने गांव में बदलाव की नींव रखी है।

रवि शुक्ला
Author: रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS