Explore

Search

March 13, 2025 1:09 am

IAS Coaching

जमानत के लिए ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 12 मार्च 2025 थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ऋण पुस्तिका के पृष्ठों से छेड़छाड़ कर कूट रचना करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महान मिश्रा (39 वर्ष), निवासी मंगलम कॉलोनी, बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

मामले का विवरण

आरोपी संतराम अनंत ने अपनी ऋण पुस्तिका क्र. 2772413 का उपयोग करते हुए 4 जनवरी 2025 को न्यायालय में अपराध क्र. 3045/24 व 3048/24 के अभियुक्तों की जमानत के लिए ₹25,000-₹25,000 जमा किए थे। इसके बाद, 14 जनवरी 2025 को, उसी ऋण पुस्तिका का उपयोग करते हुए अपराध क्र. 4272/24 के अभियुक्त के लिए ₹25,000 की जमानत लेने हेतु न्यायालय में उपस्थित हुआ।

इस दौरान, पहले से दर्ज प्रकरणों की जानकारी छिपाने के लिए ऋण पुस्तिका से संबंधित पृष्ठ को फाड़कर निकाल दिया गया और जमानत के लिए नया घोषणा पत्र प्रस्तुत किया गया। पुलिस जांच में यह पाया गया कि ऋण पुस्तिका के पृष्ठों को हटाने और जमानत में सहयोग करने का कार्य महान मिश्रा द्वारा किया गया था।

कानूनी कार्रवाई

इस घटना पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 64/2025 के तहत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महान मिश्रा की संलिप्तता सामने आई।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज 12 मार्च 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More