Explore

Search

March 14, 2025 6:31 pm

IAS Coaching

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चे दिखा रहे अपने खेल और कला का जौहर,केंद्रीय मंत्री तोखन के हाथों होगा समापन

बहतराई स्थित खेल परिसर में हुआ रंगारंग शुभारंभ

बिलासपुर; बहतराई स्थित स्व. बी आर यादव स्टेडियम में 33 जिलों के 660 दिव्यांग स्कूली बच्चे अपने खेल जौहर का साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ प्रदर्शन कर रहे है और ऐसा करने का अवसर उन्हें कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत मिला है जिसका उद्घाटन आज सुबह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों भी उपस्थित रहे ।


बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने क्षेत्र में बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि विशेष सहायता प्राप्त वाले आप वह बच्चे हैं जो शारीरिक रूप से भले ही दिव्यांग है लेकिन मानसिक रूप से सर्वोच्च स्थिति प्राप्त है । उन्होंने आगे कहा कि दरअसल विशेष आवश्यकता वाले बच्चे आप नहीं बल्कि वह बच्चे हैं जिन्हें संपूर्ण संसाधन शारीरिक मानसिक भौतिक रूप से प्राप्त हैं और उसके बावजूद वह परिणाम देने में असमर्थ हैं । आप लोग तो इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के जरिए अपने कला जौहर का प्रदर्शन कर समाज को मनोबल देने का कार्य कर रहे हैं और किसी भी पाल आप अपने आप को असहाय महसूस मत कीजिएगा क्योंकि जीवन में हर क्षण संघर्ष करना पड़ेगा और जीवन अपने आप में संगम होता है जिसमें आपको यूं ही लड़कर जीत हासिल करनी है। “


महापौर पूजा विधानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे हमारे प्रदेश और देश का उज्ज्वल भविष्य है और आपके बीच जाकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है । समाज का यह दायित्व है कि वह लगातार आपको प्रोत्साहित करें और आप में वह तमाम क्षमता है जिसके बदौलत आप न केवल खुद को साबित करेंगे बल्कि समाज के लिए एक उदाहरण भी प्रस्तुत करेंगे । नगर निगम की तरफ से जो भी आपको आवश्यकता होगी उसे पूरा करने में हम पीछे नहीं रहेंगे। आप हमारे शहर अपने कला का प्रदर्शन करने आए हैं उसके लिए धन्यवाद “
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए हो रही विभिन्न अनूठी प्रतियोगिताएं

प्रतियोगिता में अस्थि बाधित बच्चों हेतु ट्राईसायकल दौड़ (100 मी.) , वाकर दौड (50 मी.), कुर्सी दौड़, श्रवण बाधित बच्चों हेतु लम्बीकूद,गोला फेंक,100 मी. दौड, दृष्टिबाधित (दृष्टिहीन)बच्चों हेतु मटकाफोड़ प्रतियोगिता , मिश्रित मोतियों को अलग करना, स्पर्श द्वारा कपडो में भेद करना जैसी प्रतियोगिताएं, मानसिक मंद बच्चों हेतु 50 मी. दौड़ , सॉफ्ट बॉल थ्रो, फुटबॉल जैसी विविध प्रतियोगिताएं रखी गई है । इसके अतिरिक्त
स्वच्छता अभियान आधारित रंगोली
और आदर्श विद्यालय थीम आधारित चित्रकला प्रतियोगिता के साथ
सुलेख और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । खेल के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गीत, एकल नृत्य, समूह गीत , समूह नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री के हाथों होगा कार्यक्रम का समाप

कार्यक्रम का समापन कल 6 मार्च को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर किया जाएगा । विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए हो रहे इस अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला पंचायत और स्कूल शिक्षा विभाग की टीम पूरी टीम लगी हुई है ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts