बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में जमीन बेचने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तिफरा के यदुनंदन नगर निवासी जीवन लाल पटेल ने पुलिस को बताया कि पेंडारी में किसान फूलदास और फूलचंद के नाम पर जमीन है। इसे खरीदने के लिए मंगला स्थित शुभम विहार में रहने वाले रसपाल सिंह बागड़िया ने एग्रीमेंट किया था। इसी एग्रीमेंट को दिखाकर रसपाल ने जीवन लाल पटेल को 11 डिसमिल जमीन बेचने का सौदा कर लिया। सौदा तय होने के बाद जीवन लाल पटेल ने 10 नवंबर 2023 को पहली किश्त के रूप में तीन लाख रुपये दिए। इसके बाद फरवरी 2024 तक उन्होंने अलग-अलग किश्तों में कुल 40 लाख रुपये रसपाल को दे दिए। जब उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो रसपाल ने टालमटोल शुरू कर दी।
जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। ठगी का एहसास होने पर जीवन लाल पटेल ने सिरगिट्टी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रसपाल सिंह बागड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन