बिलासपुर। जिले के बिल्हा स्थित टीचर कॉलोनी में एक शिक्षक के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। शिक्षक के घर में ताला लगा देख चोरों ने धावा बोलकर नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने दी, जिसके बाद शिक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिल्हा टीचर कॉलोनी में रहने वाले दिनेश कुमार चेलके प्राथमिक विद्यालय घोघरा में प्रधान पाठक हैं। उनका दूसरा मकान ग्राम केसला में है। 1 मार्च को वे बिल्हा स्थित घर में ताला लगाकर केसला चले गए थे। 2 मार्च की रात करीब 8 बजे उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
खबर मिलते ही दिनेश कुमार चेलके तुरंत अपने घर पहुंचे। घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी और सामान चारों ओर बिखरा पड़ा था। चोरों ने आलमारी में रखी नकदी और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। इस वारदात से शिक्षक को भारी नुकसान हुआ है।
शिक्षक ने बिल्हा थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief