Explore

Search

January 31, 2026 7:15 pm

मुंगेली में सड़क सुरक्षा माह का समापन, छात्रों से लेकर नागरिकों तक ने लिया सुरक्षित यातायात का संकल्प

एसएसपी भोजराम पटेल ने कहा सड़क सुरक्षा नियम किसी डर से नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की जिम्मेदारी समझकर अपनाए 

छत्तीसगढ़ मुंगेली। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का समापन 31 जनवरी को आयोजित समारोह के साथ हुआ। पूरे एक माह तक चले जागरूकता अभियानों की समीक्षा करते हुए प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को जनआंदोलन बनाने पर जोर दिया।

समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल ने की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़े नहीं, बल्कि परिवारों की अपूरणीय क्षति हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन है।

एसएसपी पटेल ने विशेष रूप से युवाओं और दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने और गति सीमा का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से ज्यादा जरूरी है लोगों की स्वयं की जिम्मेदारी।

पूरे माह जिलेभर में स्कूली छात्रों, आम नागरिकों और विभिन्न विभागों की सहभागिता से रैली, जागरूकता कार्यक्रम एवं यातायात नियमों पर संवाद आयोजित किए गए। समापन अवसर पर मौजूद छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने यह संकेत दिया कि सड़क सुरक्षा का संदेश नई पीढ़ी तक पहुंच रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों नागरिकों और विद्यार्थियों ने सुरक्षित यातायात व्यवस्था और दुर्घटनामुक्त समाज के निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS