Explore

Search

January 31, 2026 12:50 pm

नशेड़ियों को गांजा बेचने वालों तक पहुंची पुलिस, बड़े सप्लायर रडार पर

बिलासपुर। शहर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर गांजा की पुड़िया बेचने वाली दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल डेढ़ किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। मामले में अब पुलिस की नजर इस नेटवर्क से जुड़े बड़े सप्लायरों पर है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्र में नशेड़ियों को छोटी-छोटी पुड़िया में गांजा बेचे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर निगरानी शुरू की। इसी दौरान सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत मिनी बस्ती में रहने वाली केजाबाई खांडे (55) और जहीरन बी (58) को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दोनों महिलाओं के पास से करीब आधा किलो गांजा बरामद किया गया। इधर सिरगिट्टी थाना पुलिस की टीम ने तिफरा क्षेत्र में अलग कार्रवाई करते हुए बछेरापारा निवासी राजू दास मानिकपुरी (55) और यादव नगर तिफरा निवासी मन्नू यादव (26) को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से करीब एक किलो गांजा जब्त किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहर से गांजा मंगाकर शहर में नशेड़ियों को सप्लाई कर रहे थे।

लंबे समय से कर रहे थे गांजा की बिक्री
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई दोनों महिलाएं अपने मोहल्ले में लंबे समय से गांजा बेचने का काम कर रही थीं। वहीं राजू दास भी तिफरा क्षेत्र में काफी समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त था। आरोपी छोटी मात्रा में गांजा लाकर पुड़िया बनाकर बेचते थे, जिससे वे पुलिस की नजरों से बचते रहे। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर उनकी कॉल डिटेल और संपर्कों की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर गांजा सप्लाई करने वाले बड़े तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर मामले की एंड-टू-एंड जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सप्लाई चैन तक पहुंचकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS