बिलासपुर। शहर में सार्वजनिक स्थानों पर नियमों की अनदेखी कर जन्मदिन मनाने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर यादव गली से सामने आया है, जहां कुछ युवक बीच सड़क पर केक काटने की तैयारी कर हंगामा कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की, लेकिन पुलिस को देखकर बर्थडे ब्वाय मौके से फरार हो गया, जबकि उसके भाई को पकड़ लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि जरहाभाठा स्थित कस्तूरबा नगर यादव गली में कुछ युवक बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी कर जन्मदिन मना रहे हैं। युवकों की इस हरकत से सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा था और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद युवक अफरा-तफरी में भागने लगे। इसी दौरान बर्थडे ब्वाय रितिक यादव मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने दौड़ाकर पुष्कर यादव (20 वर्ष) को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह अपने भाई रितिक यादव का जन्मदिन मनाने के लिए दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने मौके से दो स्कूटी भी जब्त की हैं, जिनका उपयोग सड़क पर जन्मदिन मनाने के दौरान किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि इस तरह सार्वजनिक सड़क पर हंगामा करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। थाने लाकर पुलिस ने पुष्कर यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 एवं 3(5) के तहत कार्रवाई की है। वहीं, यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया है। फरार बर्थडे ब्वाय रितिक यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
प्रधान संपादक


