आईजी राम गोपाल गर्ग के निर्देशों पर एसएसपी रजनेश सिंह की सख्त निगरानी,जिले में लागू होंगे पुलिसिंग सुधार के फैसले

रेंज में पदस्थापना के बाद आईजी का एसएसपी के साथ जमीनी निरीक्षण, पुलिसिंग की हकीकत जानने थानों तक पहुंचे,किया सिविल लाइन, तोरवा थाना व रक्षित केंद्र का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी आईपीएस रामगोपाल गर्ग ने जिले के सिविल लाइन एवं तोरवा थाना का औचक निरीक्षण किया।इस के दौरान डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

आईजी रेंज राम गोपाल गर्ग ने थाना परिसरों की साफ-सफाई फरियादियों के बैठने की व्यवस्था तथा थानों में संधारित रजिस्टरों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ विनम्र एवं संवेदनशील व्यवहार किया जाए तथा शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण में पाई गई कमियों को शीघ्र सुधारने तथा लंबित शिकायतों की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश भी दिए गए।आईजी गर्ग ने कहा कि थाने आम नागरिकों के लिए पहला संपर्क बिंदु होते हैं इसलिए यहां की व्यवस्था और व्यवहार पुलिस की छवि तय करते हैं।इस पर विशेष ध्यान रखा जाए।
फरियादियों से फीडबैक लेने के लिए अनुभव अभियान के तहत थानों में क्यूआर कोड लगाने तथा चोरी गए वाहनों की शत-प्रतिशत बरामदगी के उद्देश्य से सशक्त ऐप में चोरी एवं लावारिस वाहनों की प्रविष्टि में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए।

थाना निरीक्षण के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने रक्षित केंद्र बिलासपुर का भ्रमण कर निर्माणाधीन रक्षित निरीक्षक कार्यालय की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि रेंज में पदस्थापना के बाद उनका उद्देश्य जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को जमीनी स्तर पर समझना और पुलिस अधिकारियों को आम नागरिकों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना है। ऐसे निरीक्षण आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का जिले में प्रभावी रूप से पालन कराया जाएगा और फरियादी-केंद्रित पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रधान संपादक


