बिलासपुर ।रतनपुर मंडल के प्रभारी व्ही रामाराव ने रतनपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लवकुश कश्यप एवं भाजपा के 8 पार्षदों की बैठक ले कर विजय जुलूस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा भाजपा की विजय रैली में सभी कार्यकर्ता शामिल हो और भव्य विजय जुलूस निकाले ताकि जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़े ।





बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य विजय यात्रा निकाले जाने की तैयारियो से प्रभारी रामा राव को अवगत कराया और बताया कि विजय यात्रा तुलजा भवानी चौक से शुरू होगी जो करैहापारा होते हुए नया बस स्टैंड, महामाया चौक होते हुए महामाया मंदिर पहुंचेगी तत्पश्चात माता मंदिर में पूजा अर्चना दर्शन के पश्चात भीम चौक होते हुए बड़ी बाजार, नूतन चौक, हाई स्कूल चौक से रेस्ट हाउस पहुचेगीं जहाँ आम सभा के साथ रैली का समापन होगा जीत के इस अवसर पर रैली में शामिल सभी लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के साथ की गई है । आयोजित रैली का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ सभी नवनिर्वाचित पार्षद व अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा।




रतनपुर मंडल के प्रभारी प्रभारी वी रामा राव ने कहा की विजय जुलूस का उद्देश्य नवनिर्वाचितअध्यक्ष लव कुश कश्यप और पार्षदों के द्वारा चुनाव में जीत दिलाने वाली आम जनता का धन्यवाद ज्ञापित करना है ।इस दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि रतनपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जो भरोसा किया है उस भरोसे के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ मिलकर रतनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ पूरा परिषद भाजपा जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर काम करेंगे और ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास कार्य कराए जाएंगे।

विजय जुलूस कामकाजी,, इस बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगरपालिका लवकुश कश्यप, चुनाव संयोजक डॉक्टर सुनील जायसवाल, मंडल अध्यक्ष तीरिथ यादव, मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाडे,संतोष तिवारी, बबलू कश्यप, भूपचंद शुक्ला, राधे पटेल, ललित अग्रवाल, घनश्याम रात्रे, रविंद्र दुबे, प्रशांत यादव,ज्वाला कौशिक, वासित अली, पवन पाठक, ज्ञानेंद्र कश्यप, राजू शर्मा, शिवेंद्र गुप्ता, संतोष प्रजापति, दिनेश प्रभाकर, अनिल यादव, जयप्रकाश, प्रमोद कश्यप, बीज्जू कश्यप, सावित्री रात्रे,नीतू सिंह, उषा चौहान, राजकुमारी बिसेन, प्रेमलता तंबोली, स्वीटी शर्मा, संदीप राव, शंकर राव, नाथू रजक नवनिर्वाचित सभी पार्षदगण एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

प्रधान संपादक