Explore

Search

July 2, 2025 2:59 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

राजधानी में गुंडाराज, पुलिस नहीं आती नजर: कारोबारी से लेकर आम लोगों में दहशत का माहौल


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी है,पुलिसिंग कैसी हो रही है और आम आदमी अपने आपको कितना सुरक्षित महसूस कर पा रहा है। यह सवाल इसलिए कि राजधानी में पुलिस नाम की चीज नहीं रह गई है। गुंडों का आतंक ऐसा कि शिकायत के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

ताजा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड्डू का है। यहां के एकता चौक में एक सराफा कारोबारी के कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर जिलाबदर बदमाश के इशारे पर उसके गुर्गों ने डराया और धमकाया। पुलिस में घटना की शिकायत की गई। आजतलक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अचरज की बात ये कि जिलाबदर के इशारे में गुर्गों द्वारा कारोबारी को धमकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर तो किया पर मुख्य आरोपी को ही बख्श दिया है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


पीड़ित कारोबारी के पास पूरी घटना का CCTV फुटेज मौजूद है। पुलिस को उसने पूरा फुटेज दिखाया, पुलिस ने देखा भी उसके बाद भी जिला बदर बदमाश के खिलाफ आजतलक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस के संरक्षण के कारण वह खुलेआम घूम रहा है और लोगों को धमका भी रहा है। कारोबारी की शिकायत के बाद भी पिस्टल वाली घटना को ही पुलिस ने हटाने के साथ ही मुख्य आरोपी यासीन अली ईरानी का एफआईआर में उल्लेख भी नहीं किया गया है। खौफ में कारोबारी बीते 8 दिनों से दुकान नहीं खोल पा रहा है।

0 क्या है मामला
रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड्डू के एकता चौक में सराफा कारोबारी मुकेश सोनी की दुकान है। जब वे अपनी दुकान पर बैठे थे तब जिलाबदर और निगरानीशुदा बदमाश यासीन अली ईरानी के गुर्गों ने दुकान में घुसकर उसकी कनपटी पर माउजर तान दी और धमकाया कि वह सोने की दो अंगूठियां उधारी में बनाए, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे। कारोबारी का कहना है कि यासीन अली ईरानी उसे जबरन सोने की दो अंगूठियां बनाने का दबाव डाल रहा था। जब उसने 75% एडवांस भुगतान मांगा, तो यासीन ने गुंडे भेजकर उसे धमकाया और डराया भी। शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा निगरानीशुदा बदमाश के खिलाफ कार्रवाई ना करने के चलते गुंडों का हौसला बढ़ गया है। आलम ये कि सराफा कारोबारी के घर और दुकान के आसपास आज भी संदिग्ध लोग रेकी कर रहे हैं।
0 सराफा कारोबारी ने पुलिस में की है कुछ इस तरह शिकायत

सराफा कारोबारी को निगरानीशुदा बदमाश के गुंडों ने धमकाया और दुकान से गुंडों ने यासीन अली को फोन भी मिलाया था। इसी बीच एक महिला ग्राहक के दुकान आने पर गुंडे मौके से फरार हो गए। घटना का पूरा CCTV फुटेज उसके पास मौजूद है।
कारोबारी का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत में हेरफेर कर दी और FIR में पिस्टल वाली घटना को शामिल ही नहीं किया।

पुलिस ने की गफलत
0 FIR में मामूली धाराएं लगाकर केवल दो युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया।
0 मुख्य आरोपी यासीन अली ईरानी का नाम FIR में दर्ज ही नहीं किया गया।
0 पीड़ित के पास पूरी घटना का CCTV फुटेज मौजूद है, तो FIR से पिस्टल वाली घटना क्यों हटा दी गई?

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS