Explore

Search

October 15, 2025 11:34 pm

रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर जब्त, इधर तालाब में रात भर चलती रही खोदाई

बिलासपुर। सीपत पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते पांच ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसका प्रतिवेदन खनिज विभाग को भेजा गया है। इधर सिरगिट्टी क्षेत्र के तालाब में रात भर मशीन लगाकर खोदाई चलती रही। बताया जाता है कि स्कूल और सरकारी काम के नाम पर तालाब से मिट्टी निकालकर आसपास के फैक्ट्री में डंप किया जा रहा है।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि पुलिस की टीम ने गुरुवार को औचक जांच अभियान चलाया। सीपत के मोहरा रोड पर जांच के दौरान पुलिस की टीम ने ड्राइवर प्रिदेश सूर्यवंशी, दीपक कोरी, उत्तम गोस्वामी और रामपुरी गोस्वामी को रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर के साथ पकड़ लिया। रेत रायल्टी नहीं होने पर रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया। मामले की जानकारी खनिज विभाग को दी गई है। आगे की कार्रवाई खनिज विभाग करेगी। इधर सिरगिट्टी क्षेत्र में सरकारी काम के नाम तालाब की खोदाई की जा रही है। स्कूल और सरकारी के नाम पर तालाब से मिट्टी निकालकर औद्योगिक क्षेत्र के तीन फैक्ट्री में डंप किया जा रहा है।

अधिकारियों को कर रहे गुमराह

बताया जाता है कि निगम अधिकारियों की शह पर तालाब की खोदाई की जा रही है। निगम के मैदानी अमले ने तालाब की खोदाई कर मिट्टी को स्कूल और सरकारी काम में उपयोग किए जाने की जानकारी अधिकारियों को दी है। वहीं, तालाब से मिट्टी निकालकर औद्योगिक क्षेत्र के तीन प्लांट में पटाई कराई जा रही है। आसपास के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसके बाद भी निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं, अधिकारी सरकारी काम होने की बात कह रहे हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS