Explore

Search

March 14, 2025 11:27 am

IAS Coaching

ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी…. वायरल वीडियो में युवती को पहले दी गालियां फर मारे घूंसे

रायपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जिसने भी देखा चौंके बिना नहीं रह सके। दरअसल यह वीडियो ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की है जो एक युवती को घूंसे मार रहा है।

घटना की शुरुआत तब हुई जब युवती की स्कूटी पुलिस कर्मी से टकरा गया। बस फिर क्या था। मारे गुस्से के जवान ने पुलिसिया अंदाज में युवती को ही घूंसे मार दी।


वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि जवान ने पहले युवती को भद्दी-भद्दी गालियां दी, इससे जी नहीं भरा तो और फिर घूंसे मारने लगा। युवती ने जब ख़म्हारडीह थाना में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की तो उनकी बात सुनने की बजाय बिना कोई कार्रवाई किए उसे उलटे पांव वापस भेज दिया।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More