Explore

Search

December 20, 2025 7:11 pm

पानी नहीं देने पर महिला के सिर पर पत्थर से वार, रायपुर में हो गई मौत

बिलासपुर। आधी रात शराब पीने के लिए पानी नहीं देने पर युवक ने वृद्धा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे महिला लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। सुबह मोहल्ले के लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से महिला को रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में उपचार के दौरान महिला शनिवार को मौत हो गई। रायपुर से पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद सरकंडा पुलिस हत्या की धारा जोड़कर आगे कार्रवाई करेगी। आरोपी फिलहाल जेल में है।

सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नंदकुमार

सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि ईरानी मोहल्ले में रहने वाली तुलसा बाई यादव(65) अकेले रहती थी। उसके भाई भतीजे जोरापारा में रहते हैं। महिला 14 जनवरी की सुबह घर के बाहर लहूलुहान बेहोशी की हालत में मिली। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को देकर महिला को अस्पताल भेज दिया। इधर डाक्टरों ने महिला की स्थिति देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया। साथ ही घटना की जानकारी महिला के भतीजे हरबंश यादव को दी गई। हरबंश ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि महिला के घर पर मोहल्ले में रहने वाले नंदकुमार ध्रुव का आना जाना था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने बताया कि रात को वह महिला के घर पर शराब पीने के लिए पानी मांगने गया था। महिला ने उसे पानी देने से मना कर दिया। इसी बात से उसने महिला के सिर पर पत्थर से वार किया। महिला के सिर से खून निकलते देख वह भाग निकला। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया। इधर उपचार के दौरान शनिवार को रायपुर में महिला की मौत हो गई। रायपुर से पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हत्या की धाराएं जोड़कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS