बिलासपुर। कोटा स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर बुधवार सुबह एक युवक ने चिल्लर लेने के बहाने 50 हजार रुपये की चोरी कर ली। घटना के दौरान युवक ने पेट्रोल पंप मैनेजर के केबिन से रुपये उठाए और अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेट्रोल पंप संचालक संजय तुलस्यान के अनुसार, सुबह मैनेजर हिरेंद्र कार्यालय में हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी बीच, बाइक सवार दो युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनमें से एक युवक कार्यालय में आकर 500 रुपये का चिल्लर मांगने लगा। मैनेजर ने दूसरी ओर से चिल्लर निकाली, इसी दौरान युवक ने टेबल पर रखे 50 हजार रुपये के बंडल पर हाथ साफ कर दिया। जैसे ही युवक रुपये लेकर बाहर निकला, मैनेजर को चोरी की भनक लग गई। उन्होंने युवक का पीछा किया, लेकिन वह तेजी से अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश
कोटा थाना प्रभारी राज सिंह और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में युवकों की तस्वीरें धुंधली हैं। हालांकि, पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य कैमरों की मदद से संदेहियों की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त की है और उनकी तलाश जारी है।
पहले भी हो चुकी है घटना
डेढ़ साल पहले भी इसी पेट्रोल पंप पर बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश हुई थी। उस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार की घटना के बाद पुलिस ने आसपास के गांवों में संदेहियों की तलाश तेज कर दी है।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief