Explore

Search

July 1, 2025 11:10 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

बीजेपी में भारी उत्साह मोहित जायसवाल और दीपक सिंह बने भाजपा संगठन के जिलाध्यक्ष

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व के महत्वपूर्ण पड़ाव पर भारतीय जनता पार्टी के दो नए संगठनात्मक जिले के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई जिसमे बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के लिए मोहित जायसवाल नाम पर मुहर लगी वही बिलासपुर शहर जिला में दीपक सिंह अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव के अगुवाई में कई दौर की बैठकों और रायशुमारी बाद अंततः जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

आज सुबह ग्यारह बजे से ही बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर गहमा गहमी रही कार्यालय का हाल घोषणा होने तक खचाखच भरी रही वही कार्यालय के ऊपरी कक्ष में भाजपा के निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के प्रमुख नेता प्रत्याशीयों के प्रस्तावक और समर्थकों को बुलाकर दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण करने में लगे रहे इस बीच कार्यालय परिसर में कयासों का दौर चलता रहा कार्यकर्ता अपने पसंद के हिसाब से जिलाध्यक्षों के नामों पर अंदाजा लगाते रहे सरगर्मी भरे माहौल में चुनाव प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने जब मोहित जायसवाल और दीपक सिंह के नाम का परचा खोला पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट और जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा हाल पर बैठे कार्यकर्तागण नव निर्वाचन अध्यक्ष को बधाई देने टूट पड़े वरिष्ठ नेताओं के बार बार आग्रह के बाद किसी तरह से जिलाध्यक्षों से कागजी औपचारिकता को पूरा कराया गया इसी के साथ जिले के वरिष्ठ नेताओं ने जिलाध्यक्ष के ताजपोशी के बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराने अभी से संगठन के पदाधिकारियों को दे दी भाजपा के चुनाव प्रभारी अनुराग सिहदेव, विधायक अमर अग्रवाल धरमलाल कौशिक धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला,तथा वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने दोनों नव निर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाजे बाजे और फटाखों की गूंज के साथ अध्यक्षों का स्वागत करने में लग गए दोनों अध्यक्षों ने नगर निगम तथा पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराने का संकल्प लिया है वर्तमान में आगामी चुनाव में पुरानी टीम के साथ ही दोनों अध्यक्ष काम करेंगे। दोनों अध्यक्षों ने कहा है कि पंचायत से लेकर मेयर और पार्षद भाजपा का ही बनेगा ग्रामीण जिला के अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक संरचना बहुत ही मजबूत है एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले मुझ जैसे व्यक्ति को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देकर उन ग्रामीण कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा किया है जो सुदूर क्षेत्रों में पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं आज वे कार्यकर्ता सम्मानित हुए हैं जो परिवारवादी भ्रष्ट परंपरा के विरुद्ध राष्ट्रवादी विचारधारा को स्थापित करने की लडाई लड़ रहे हैं शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहां है कि सभी के सहयोग से बिलासपुर नगर निगम में भाजपा का मेयर होगा और सर्वाधिक पार्षद बीजेपी के ही जीत कर आएंगे ग्रामीण क्षेत्र में ही जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्य भाजपा से ही निर्वाचित होंगे।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

अनुराग सिंहदेव देव ने बिलासपुर के कार्यकर्ताओं का जताया आभार
भाजपा संभागीय सदस्यता प्रभारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव ने नाम के घोषणा पूर्व बिलासपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि संगठन महापर्व में प्राथमिक सदस्यता अभियान में बिलासपुर जिला ने प्रदेश भर में सर्वाधिक नए प्राथमिक सदस्य बना कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है इसी तरह से बूथ कमेटी के गठन से लेकर 22 मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया में बड़ी तत्परता दिखाई जिसके कारण मेरा काम बहुत आसान हो गया आज जिला अध्यक्ष का निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है भाजपा के संगठन पर्व पर पूरे देश में 6 महीने के अंदर प्रदेश के राजनीतिक पार्टियों को एक उदाहरण दिया कोई राजनीतिक पार्टी लोकतांत्रिक प्रणाली से इतने बड़े देश में बड़ी संख्या में सदस्य 3 महीने में पूरी करें। 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाया हैं। 4 महीने में 11 करोड़ सदस्य बनाए हैं बिलासपुर भी इस श्रेय से अछूता न रहा जिले के वरिष्ठ नेताओं के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग की वजह से यह चुनौती भरा हुआ कार्य बहुत ही सहजता से पूर्ण हो गया जिसके लिए बतौर एक प्रभारी की हैसियत से जिला के कर्मठ कार्यकर्ताओं और सशक्त नेतृत्व का आभारी रहूंगा

प्रदेश प्रतिनिधियों के नामों की हुई घोषणा

संगठन महापर्व के अगले चरण जिसमे प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगी जिसके लिए दोनों संगठनात्मक जिलों से प्रदेश प्रतिनिधियों के नाम भी आज तय कर दिए गए ये प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल, बिलासपुर शहर दीपक सिंह, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि भूपेन्द्र सवन्नी, रामदेव कुमावत, गुलशन ऋशि, रूक्मणी कौशिक, प्रदीप कौशिक, डॉ.कृश्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, राजा पाण्डेय, मनोहर सिंह राज निर्वाचित हुये

  • साहचर्यता और सामूहिकता ही बिलासपुर संगठन की पहचान-अमर अग्रवाल*

विधायक अमरअग्रवाल ने कहा है कि 1996 से लगातार भाजपा में यह व्यवस्था रही कि निर्वाचन प्रक्रिया में भी आम सहमति से अध्यक्ष बनते रहे हैं पिछले 25 30 साल से प्रदेश के पास कोई भी शिकायत लेकर नहीं गया कांग्रेस शासन काल में भी यहां का भाजपा का संगठन इतना मजबूत रहा कि साहचर्यता और सामूहिकता के साथ संगठन के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाया और बिलासपुर की विशेष पहचान बनी उन्होंने कहा कि पूर्व के मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान के अध्यक्ष सभी मिलकर इस चुनाव में काम करेंगे कल आरक्षण के बाद कभी भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है हमें किसी भी हालत में पंचायत तथा निकाय चुनाव में भाजपा को शत् प्रतिशत नतीजे लाकर देना है।

कार्यकर्ताओं को अवसर देने दो पृथक संगठन जिले बनाए गए-धरमलाल कौशिक

भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया के दौरान बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा है कि पूर्व अध्यक्ष रामदेव कुमावत के कार्यकाल में चार विधायक सांसद जीत कर आए इसी तरह संगठन में योजनाबद्ध ढंग से कार्यक्रमों के संपादन की कला कौशल कुमावत जी से सीखना चाहिए हमारा बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाला जिले में शामिल हैं जिसमें मंडल अध्यक्षों, विधायक एव सांसदों की भूमिका रही है उन्होंने कहा कि इस बार तो अध्यक्ष निर्वाचित होने वाले हैं कार्यकर्ताओं की कमी पड़ेगी अतः जवाबदारी का वितरण करना पड़ेगा ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं का समावेश हो सके इसलिए दो जिले बने हैं इससे संगठन भी मजबूत होगा। सभा को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने भी संबोधित किया पूर्व अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में कोरोना जैसी वैश्विक आपदा और विपक्ष में होने के बाबजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरा भरपूर साथ दिया संगठन की दी जिम्मेदारीयों को कदमताल मिला कर सभी ने पूरा किया


बिलासपुर जिले में आज से दो अध्यक्ष रहेंग बिलासपुर जिले के संगठन की पहचान प्रदेश में रही है आशा है कि आने वाले नए अध्यक्ष भी इस विशिष्टता को कायम रखने में सफल होंगे उन्होंने अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं से किसी भी प्रकार के जाने अनजाने में हुए अनुचित व्यवहार के लिए क्षमा याचना की
इस अवसर परबिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव, जिला पर्यवेक्षक शंकरलाल अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा पाण्डेय, हर्शिता पाण्डेय, पूजा विधानी, भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण मोहित जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर शहर दीपक सिंह, गुलशन ऋशि, घनश्याम कौशिक, किशोर राय, कृश्ण कुमार कौशिक, जयश्री चौकसे, बृजभूशण वर्मा, रूक्मणी कौशिक, रामप्यारी यादव, तिलक साहू, रामू साहू, सुधा गुप्ता, एस.कुमार मनहर, राकेश चंद्राकर, बीपी सिंह, राकेश तिवारी, गौरी गुप्ता, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, चंद्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, दुर्गा प्रसाद कश्यप, रामेश्वर सिंह राजपूत, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, एस श्रीनिवास राव, लव श्रीवास, इन्द्रजीत क्षत्री, नैनलाल साहू, उमाशंकर कश्यप, रवि मेहर, विनोद यादव, रामकुमार निर्मलकर, जुगल अग्रवाल, निम्मा जीवनानी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, पेंगन वर्मा, सोमेश तिवारी, दिनेश कुमार राजपूत, राजेश तम्बोली, घनश्याम कौशिक, मनीश कौशिक, मनीदास मानिकपुरी, रत्नाकर श्रीवास, पवन कश्यप, दीपक शर्मा, विरेन्द्र पटेल, सीमा साहू, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, शंकरदयाल शुक्ला, जनक देवांगन, उमेश गौरहा, तिलकराम साहू, राधेश्याम मिश्रा, हरनारायण तिवारी सहित भाजपा मोर्चा प्रकोश्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS