Explore

Search

December 18, 2024 1:29 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सोसल मीडिया फिर हुआ शर्मसार पुष्पा फ़िल्म का डायलाग बोलते नाबालिग ने किया फायर की खबर का पुलिस ने किया खंडन

बिलासपुर । आज फिर सोसल मीडिया में शर्मसार करने वाली खबर खूब सुर्खियां बटोरी हैडिंग थी पुष्पा फ़िल्म का डायलॉग बोलते हुए नाबालिक ने किया फायर दादी और युवक हुए घायल ।खबरे वायरल हुई ही नहीं की सीपत पुलिस का खंडन भी आ गया की ऐसा कुछ भी नहीं था । अब सोसल मीडिया में पुलिस के खंडन की खबरे प्रमुखता से चल रही है ।अब सवाल ए उठता है की बगैर किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात किए ऐसी खबरों को सोसल मीडिया पर प्रकाशित करना कहा तक उचित है ।बगैर पुष्टि के खबर लिखने में इतनी जल्दबाजी अच्छी नहीं है इससे सिर्फ जहाँ उपहास का पात्र बनना पड़ता है वही सोसल मीडिया की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगता है ।फेक खबरों को लेकर सरकार भी काफ़ी सजग है इस पर क़ानून बनाने पर भी विचार चल रहा है ।पुलिस कप्तान ने भी फेक खबरों को बहुत गंभीरता से लिया है और चिंता व्यक्त की है उन्होंने वेब मीडिया पोर्टल के पत्रकारो से अपील की है कि ऐसे भ्रामक खबरों से बचने का प्रयास करे ताकि बाद में खंडन छाप कर शर्मिंदा ना होना पड़े ।यही नहीं सुर्खियां बटोरने वाले इस खबर की सीपत पुलिस ने भी खंडन किया देखे वीडियो

इस संबंध में सीपत टीआई ने सोसल मीडिया में वायरल खबरों का खंडन करते हुए कहा की सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी में अपचारी बालक द्वारा भरमार बंदूक से अपनी दादी एवं गांव के एक अन्य लड़के को चोट आने पर अपचारी बालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई थी। अपचारी बालक से पूछताछ में उसने घटना को अकस्मात होना बताया था।
इसके उपरांत भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना को पुष्पा मूवी के डायलॉग का उपयोग करते हुए उससे जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है जो की पूर्णतया गलत है। इस प्रकार से तथ्यों की बिना पुष्टि किए खबर वायरल करने के कारण हमारे युवा वर्ग पर विपरीत प्रभाव पड़ता है अतः बिलासपुर पुलिस की अपील है कि इस प्रकार के भ्रामक जानकारी के प्रसार एवं प्रचार से बचना चाहिए।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad