Explore

Search

December 7, 2025 1:15 pm

रतनपुर मझवानी केंदा केवची (आर एम के के)े रोड मरम्मत के लिए एन.एच को विधायक अटल श्रीवास्तव ने लिखा पत्र

विलासपुर ।। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर मझवानी केंदा केवची (आर एम के के) सड़क एक मात्र मुख्य मार्ग है जो गौरेला पेंड्रा मरवाही अमरकंटक शहडोल जबलपुर सहित मध्यप्रदेश को जोड़ता है। जिसमे प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवाजाही होता है। वर्तमान में आर एम के के सड़क अत्यंत जर्जर एवम गढ्ढा युक्त हो गया है। राहगीरों को आवागमन में धूल कीचड़ एवम गड्ढों से समस्या का सामना करना पड़ रहा था, प्रतिदिन सड़क हादसों में जान एवम माल की होनी हो रही है। राहगीरों एवम क्षेत्रवासियो को होने वाली समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने आर एम के के सड़क के पुनर्निमाण अथवा मरम्मत के लिए कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ईकाई डिविजन बिलासपुर को पत्र लिखा कर शीघ्र निर्माण के लिए मांग किया है।

 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS