एक उग्र संगठन को प्रतिबंधित करना बगलादेश की प्रधानमंत्री को बहुत मंहगा पड गया है । आरक्षण विवाद के चलते बांग्लादेश में तनाव और उपद्रव के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। कहां सेना ने मोर्चा संभाल लिया है ।
सेना द्वारा तख्ता पलट की सूचनाओं के बीच उग्र भीड़ ने पी एम हाउस को घेर लिया है . समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कथित तौर पर शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत सरकार उन्हें शरण देगी या नहीं ।शेख हसीना और उनकी बहन ने प्रधानमंत्री आवास को खाली कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उन्हें वक्त नहीं मिला क्योंकि सैकड़ों की तदाद में आंदोलकारी उनके आवास की तरफ कूच कर रहे थे.
बांग्लादेश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना प्रधानमंत्री आवास से सोमवार लगभग 2.30 बजे निकली थीं. वह अपनी बहन के साथ मिलिट्री हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. बांग्लादेश पीएम ऑफिस के सीनियर अधिकारी ने ANI से बातचीत में कहा, ‘हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने ढाका स्थित अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया है. फिलहाल वह कहां पर हैं, इसकी जानकारी नहीं है. ढाका में परिस्थिति बेहद नाजुक है और पीएम आवास को भीड़ ने घेर लिया है.’ हिंसक आंदोलन चलते सैकड़ों लोग मारे जा चुके है ।

रवि शुक्ला
अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन