Explore

Search

December 4, 2025 11:27 pm

कलेक्टर ने की अपील : सहकारी समितियों में निःशुल्क हो रहा छूटे खसरा नंबरों का अपडेशन

बिलासपुर, 4 दिसम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान बिक्री हेतु शासन द्वारा एकीकृत पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के रिकार्ड अपडेट करने का कार्य जिले में तेज़ी से जारी है। जिले के 1,31,624 किसानों का पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल में दर्ज है, लेकिन इनमें से कई किसानों के खसरा नंबर एकीकृत पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं।

ऐसे मामलों में किसानों के छूटे हुए खसरों का सीएससी आईडी के माध्यम से यूएफआर कर पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य बिलासपुर जिले की 114 समितियों द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा किसान स्वयं भी अपने मोबाइल से यूएफआर मॉड्यूल के जरिए खसरा जोड़ सकते हैं। इसके लिए वेब लिंक

https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/

पर जाकर Login as Farmer विकल्प चुनकर आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर लॉग-इन कर सकते हैं। पहली बार उन्हें अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड भी बनाना होगा।

प्रशासन की ओर से गांवों में मुनादी, समितियों के स्टाफ, कृषि एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले द्वारा लगातार संपर्क के बाद भी लगभग 39,800 खसरे अब भी अपडेट होने लंबित हैं।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी संबंधित सहकारी समिति में आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं भूमि विवरण सहित उपस्थित होकर छूटे हुए खसरों का शीघ्र अद्यतन करवा लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए रिकॉर्ड अपडेट होना आवश्यक है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS