लोदाम के पास ट्रक से 271 बोरी कच्चा तंबाकू जप्त
जशपुर, 04 दिसंबर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में संचालित ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लोदाम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक अशोक लिलैंड ट्रक UP 78 LN 0509 से 271 बोरी अवैध कच्चा तंबाकू जप्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 5,18,932 आंकी गई है।

पुलिस ने ट्रक चालक अवधेश सिंह निवासी निवालुद्दीनपुर, थाना सफीपुर, जिला उन्नाव उ.प्र.को हिरासत में लिया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तंबाकू को गुजरात से सिलीगुड़ी प.बंगाल ले जाया जा रहा था।जांच के दौरान ट्रक से प्राप्त बिल्टी नंबर और वाहन नंबर में अंतर पाए जाने के साथ ही चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत ट्रक एवं माल को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 29 नवंबर को भी लोदाम क्षेत्र से दो ट्रकों में 200 बोरी अवैध तंबाकू, कीमत 4,18,320, पकड़ी गई थी। लगातार मिल रही सफलता से स्पष्ट है कि जिले में नशे के अवैध व्यापार पर पुलिस का शिकंजा और कड़ा हुआ है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक विनोद भगत, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा तथा आरक्षक धनसाय राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कड़ाई से अमल किया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अवैध तस्करी संबंधी जानकारी पुलिस को तत्काल देने की अपील की है।
प्रधान संपादक

