जांजगीर-चांपा।जिले में जुआ सट्टे के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसपी विजय पाण्डेय ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। इसी के तहत पुलिस की लगातार निगरानी और गुप्त सूचना तंत्र ने एक बार फिर बड़ा असर दिखाया है। शिवरीनारायण थाना पुलिस ने नदी किनारे सक्रिय छोटे जुआ नेटवर्क को चिन्हित कर छापामार कार्रवाई की और तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई को जिले भर में चल रहे एंटी-गैम्बलिंग ड्राइव का हिस्सा मानी जा रही है जिसे एसपी पाण्डेय ने हाल ही में तेज करने का निर्देश दिया है।
गुप्त टीम की निगरानी से खुला जुआ स्थल का राज
सूत्रों के अनुसार पुलिस की गुप्त टीम पिछले कई दिनों से नदी किनारे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। टीम ने जैसे ही पुख्ता सूचना जुटाई, तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एएसपी उमेश कश्यप तथा एसडीओपी यदुमनी सिदार के निर्देश पर दलबल के साथ दबिश दी गई।
बरामदगी और कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर ही तीन आरोपियों को धर दबोचा और उनसें 14,900 नगद 52 पत्ती ताश बरामद की गई।तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपिओ में प्यारेलाल कुंभकार, मनोज केवट राजेश्वर केवट शामिल हैं ।
भविष्य में और अधिक कार्रवाई और सख्त संदेश

एसपी पाण्डेय ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी स्तर पर जुआ–सट्टा संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीमों को ऐसे स्थलों की सूक्ष्म निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी तथा उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।
प्रधान संपादक





