Explore

Search

December 4, 2025 11:29 pm

दीक्षांत समारोह में विधायक की उपेक्षा पर विजय केशरवानी का कड़ा विरोध

बिलासपुर।बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्थानीय विधायक की उपेक्षा को गंभीर और अस्वीकार्य बताते हुए कड़ा विरोध जताया है।

विजय केशरवानी ने कहा कि सत्ताधारी दल के निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते स्थानीय विधायक को कार्यक्रम में सम्मान देना विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी थी लेकिन न तो उचित बैठने की व्यवस्था की गई और न ही कुलपति के स्वागत भाषण में उनका नाम उल्लेखित किया गया। उन्होंने कहा कि यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है, क्योंकि विश्वविद्यालय स्वयं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित है।

अपने बयान में केशरवानी ने कहा यह घटना स्पष्ट करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण कमजोर पड़ रहा है और अफसरशाही बेलगाम होती जा रही है। जब स्थानीय विधायक तक की अनदेखी हो रही है, तो छात्रहित से जुड़े विषयों में कैसी गंभीरता बरती जाती होगी, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए इसे जनप्रतिनिधि का अपमान बताया और कहा कि ऐसी घटनाएँ लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS