बिलासपुर, 4 दिसंबर।पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चकरभाठा स्थित बिलासा देवी एयरपोर्ट पहुंचे। वे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए हैं।


विमानतल पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक कुलपति प्रो. ए.डी.एन. बाजपेयी, संभाग आयुक्त सुनील जैन आईजी संजीव शुक्ला कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा एसएसपी रजनेश सिंह ने उनका आत्मीय स्वागत किया।


इसके पश्चात विमानतल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और औपचारिकताओं के बीच सभी अतिथियों को प्रोटोकॉल के अनुसार विश्वविद्यालय कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक
×

