बिलासपुर। मरवाही से बिलासपुर आ रही यात्री बस मंगलवार देर रात गंभीर हादसे का शिकार हो गई। घटना केंदा घाटी स्थित बंजारी माता मंदिर के पास हुई, जहां सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह पुलिस दल और डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। घायल यात्रियों को रतनपुर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने यशपाल सिंह (19), निवासी सेमरी चौकी बेलगहना, को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चीरघर भेजा गया। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। एक अन्य यात्री का इलाज रतनपुर में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस दीप ट्रेवल्स की थी और मरवाही से बिलासपुर की ओर आ रही थी। बस जैसे ही बंजारी माता मंदिर के मोड़ के पास पहुंची, सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सड़क से उतरकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कई यात्री सीटों से उछलकर बाहर फेंके गए। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद की।
जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह
केंदा से बंजारी घाट तक की सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक रोज जोखिम उठाकर सफर करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। भारी वाहनों का नियंत्रण बिगड़ना आम बात है, वहीं बाइक सवार भी अक्सर गिरकर घायल होते रहते हैं। कई वर्षों से ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रधान संपादक





