Explore

Search

December 3, 2025 8:54 pm

प्रोफेसर के अपहरण-फिरौती कांड का खुलासा: शिवरीनारायण पुलिस ने पूरे गैंग को दबोचा, 14 लाख रुपए सुरक्षित वापस एसपी के निर्देश पर आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए 

शिक्षक और सीएफ जवान निकले मास्टरमाइंड बना रहे थे ब्लैकमेलिंग का वीडियो,घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं पाँच मोबाइल फोन जप्त

छत्तीसगढ़,जांजगीर-चांपा में पुलिस की एक तेज, साहसिक और निर्णायक कार्रवाई ने प्रोफेसर के अपहरण व 14 लाख की फिरौती वसूली की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया। महज़ कुछ ही घंटों में शिवरीनारायण पुलिस ने न सिर्फ पूरे गैंग को पकड़ लिया बल्कि पूरी रकम भी सूझबूझ से बैंक में वापस जमा करा दी जो पुलिस की तत्परता और ईमानदारी का बड़ा उदाहरण है।आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर आरोपियों द्वारा प्रोफेसर से 14 लाख रुपये की निकासी करा ली गई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से पूरी राशि बैंक में वापस जमा

क्या है मामला 

प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने 1 दिसंबर 2025 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया और वहाँ से जबरन अगवा कर लिया। आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की। इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर के साथ मारपीट की और उनका न्यूड वीडियो बनाकर धमकी दी कि यदि राशि नहीं दी गई तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। एफआईआर दर्ज होने पर थाना शिवरीनारायण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।

तेज़ कार्रवाई का नतीजा -सभी आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय के निर्देश पर में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की खोज के लिए अलग-अलग टीम रवाना की।एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने करन दिनकर पिता पुनीराम दिनकर  निवासी खाल्हेपारा वार्ड 09 भवतरा, थाना शिवरीनारायण अरुण मनहर, पिता कमलसाय मनहर निवासी कुथुर थाना पामगढ़ श्यामजी सिन्हा, पिता कोमल सिन्हा निवासी अंबेडकर चौक रहसबेड़ा वार्ड 15 अकलतरा कार्तिकेश्वर रात्रे, पिता गणेशराम रात्रे निवासी खैरा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार हाजिर निवासी चेउडीह वृद्ध विहार थाना पामगढ़ के साथ ही एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया गया।इन आरोपियो से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 5 मोबाइल फोन जप्त किया गया है ।

पुलिस की बड़ी सफलता -14 लाख रुपये सुरक्षित वापस जमा

आरोपियों ने प्रोफेसर से 14,00,000 रुपये की निकासी करा ली थी।लेकिन एसपी विजय पाण्डेय की सूझबूझ और सख्त निर्देशों के चलते पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पूरी राशि सुरक्षित वापस बैंक में जमा करा दी, जो उल्लेखनीय उपलब्धि है ।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में टी आई  प्रवीण कुमार द्विवेदी निरीक्षक सागर पाठक प्रधान आरक्षक विवेक सिंह साइबर सेल एएसआई रामप्रसाद बघेल सहित शिवरीनारायण थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS