बिलासपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघरी में हर्ष उल्लास सहित मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शा पूर्व मा शा सिंघरी में जनपद सदस्य ज्योति कमलसेन की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.।
माँ सरस्वती की पूजन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्रभारी श्रीमती पतान्गो नोन्हा मैडम, जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति कमलसेन व सरपंच श्री मती गिरजा बाई यादव व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों व अन्य अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया.नव प्रवेशी बालकों को पुस्तक, गणवेश वितरण सहित तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश कराया गया. अपने स्वागत भाषण में संकुल प्रभारी नोन्हा मैडम उपरोक्त बातो के साथ सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश देने की बात की.साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से लेकर स्मार्ट क्लास का लाभ शासकीय विद्यालयों तक पहुंचने की बात भी कही.
जनपद सदस्य ज्योति कमलसेन ने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने व अपने माँ बाप का नाम रोशन करने का आह्वान किया.मंच को सबोधित करते हुए संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन प्रेमलता त्रिवेदी व आभार प्रकट प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक के द्वारा किया गया.उक्त अवसर पर ममता कलिश, आशा साहू, रुक्मणि साहू सरोजनी साहू व रत्ना साहू सहित शिक्षक युगल देवांगन, शशिकला गन्धर्व, कन्या साय, तुलसी थवाईत व अनीता देहरी आदि उपस्थित रहें. अतिथियों के लिए स्वलपाहार व विद्यार्थियों के किये मध्यान्ह भोजन में खीर पूड़ी की व्यवस्था की गई थी. निश्चित रूप से इस प्रकार के आयोजन से शिक्षा के प्रति गहरा लगाव व शासकीय विद्यालयों के प्रति समाज का सकारात्मक नजरिया विकसित होगा,जिसका परिणाम आने वाले समय में जरूर नजर आएगा.
मनेंद्रगढ़। (संवाददाता प्रशांत तिवारी)खाद बीज खरीदी केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने खाद बीज ...
बिलासपुर. प्राचार्य पदोन्नति को लेकर दायर सभी याचिकाओं को डिविज़न बेंच ने खारिज कर दिया है.जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के ...
सैकड़ों हितग्राहियों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ,योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई बिलासपुर। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ...
बिलासपुर ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 52 रेल परिवार के सदस्य माह जून 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त ...
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने गर्भपात को मानसिक क्रूरता बताकर तलाक मांगने वाले पति की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन ...