बैंक चेकिंग व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, छह सट्टा प्रकरण दर्ज

रायपुर। पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ संजीव शुक्ला के निर्देश पर डीसीपी पश्चिम संदीप पटेल के नेतृत्व में शहर के पश्चिमी क्षेत्र में सट्टेबाजों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना तथा नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना रहा।

एडिशनल डीसीपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई। अभियान के अंतर्गत बैंक चेकिंग विजिबल पुलिसिंग सट्टा विरोधी कार्रवाई तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को एक साथ प्रभावी रूप से अंजाम दिया गया।
एसीपी आज़ाद चौक ईशु अग्रवाल एसीपी पुरानी बस्ती देवांश सिंह राठौर तथा एसीपी न्यू राजेन्द्र नगर नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में संबंधित थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सघन पेट्रोलिंग एवं निगरानी की।

एडिशनल डीसीपी राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान कुल छह सट्टा प्रकरणों में कार्रवाई की गई। वहीं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 126, 135 एवं 170 के तहत पांच प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गईं। इसके साथ ही बैंक शाखाओं एवं एटीएम की सघन चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

राहुल देव ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार एवं और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगी।उनका कहना है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा बनाए रखना तथा आम नागरिकों का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत करना है।
प्रधान संपादक


