Explore

Search

January 31, 2026 5:33 pm

सुरक्षित रायगढ़ के लिए पुलिस-मीडिया समन्वय पर जोर, एसएसपी ने साझा की प्राथमिकताएं

साइबर अपराध वर्तमान की बड़ी चुनौती, नए साइबर थाना से मिलेगी राहत,अवैध जुआ, सट्टा और शराब पर सख्त कार्रवाई के संकेत

रायगढ़, 28 जनवरी।नव पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर जिले की कानून-व्यवस्था अपराध नियंत्रण और भविष्य की पुलिसिंग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं।

बैठक के दौरान एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि पुलिस का मुख्य दायित्व अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध होने की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध कड़ी एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले में प्रभावी पुलिसिंग के लिए जनसहयोग और मीडिया की भूमिका को उन्होंने अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कम्युनिटी पुलिसिंग की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और आमजन व पुलिस के बीच विश्वास का सेतु मजबूत करना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पुलिस संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य करेगी।

साइबर अपराधों पर चर्चा करते हुए एसएसपी ने इसे वर्तमान समय की गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले को नया साइबर पुलिस थाना मिलने से ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं तकनीकी अपराधों की शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी। आधुनिक संसाधनों से लैस यह थाना साइबर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्री सिंह ने अवैध जुआ, सट्टा और शराब जैसे सामाजिक अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां समाज को प्रभावित करती हैं और इनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन मीडिया और समाज के समन्वय से ही सुरक्षित और शांतिपूर्ण रायगढ़ का निर्माण संभव है।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी उप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सुशांतो बनर्जी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS