Explore

Search

January 31, 2026 5:33 pm

पुलिस कमिश्नर की सख्ती :रायपुर में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का सख्त रुख, सप्लाई चेन तक पहुँची कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ संजीव शुक्ला ने कहा युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी ,कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कठोर कदम उठाए जाएंगे

रोलिंग पेपर और हुक्का सामग्री की बिक्री पर सख्ती, 09 दुकानें सील,करीब दो लाख रुपये का रोलिंग पेपर जब्त

छत्तीसगढ़ रायपुर।शहर में युवाओं के बीच बढ़ते नशे के प्रचलन को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस ने अवैध नशा-सहायक सामग्री के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर नॉर्थ जोन पुलिस ने न केवल खुदरा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की बल्कि इस पूरे नेटवर्क की सप्लाई चेन को भी चिन्हित कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त नॉर्थ जोन आइपीएस मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में यह सामने आया कि शहर के विभिन्न इलाकों में पान ठेलों और छोटी दुकानों के माध्यम से गांजा सेवन में प्रयुक्त होने वाले रोलिंग पेपर और अन्य सामग्री खुलेआम बेची जा रही थी, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा था।

करीब दो लाख रुपये का रोलिंग पेपर जब्त

जांच के दौरान पुलिस ने गांजा पीने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले गोगो-रोलिंग पेपर की बड़ी खेप जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार इन सामग्रियों की बिक्री का सीधा असर युवाओं को नशे की ओर आकर्षित करने में देखा जा रहा था।

शिक्षण संस्थानों के आसपास सख्ती

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम एवं सहायक पुलिस आयुक्त उरला पूर्णिमा लामा के नेतृत्व में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नगर निगम के सहयोग से 09 दुकानों और संस्थानों को सील किया गया। ये दुकानें स्कूल-कॉलेजों के आसपास अथवा सार्वजनिक स्थलों पर नियमों का उल्लंघन कर रही थीं।

थोक सप्लायरों तक पहुँची पुलिस

पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि जब्त की गई सामग्री स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि संगठित थोक सप्लायरों के माध्यम से शहर में पहुँचाई जा रही थी। पूछताछ के आधार पर इन सप्लायरों की पहचान कर ली गई है और आने वाले दिनों में उनके खिलाफ छापेमारी व वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर आईपीएस डॉ संजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कठोर कदम उठाए जाएंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS